पूर्णिया, मार्च 12 -- रूपौली, एक संवाददाता। रमजान एवं होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने की बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रमजान एवं होली जैसे त्योहार में जीओबी शिक्षकों का दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक का वेतन,बीपीएससी शिक्षकों को फरवरी 2024 का वेतन एवं विशिष्ट शिक्षकों को जनवरी एवं फरवरी माह का वेतन नहीं मिलना बहुत ही बड़ा गंभीर विषय है। शिक्षक राष्ट्र की मुख्य धारा शिक्षा देने में प्रति संकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...