रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- त्योहारी सीजन में डोईवाला रेलवे स्टेशन रोड पर जाम की समस्या बढ़ गई है। पेड पार्किंग उपलब्ध होने के बावजूद कई लोग अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर रहे हैं। जिससे यातायात बाधित हो रहा है और पैदल यात्रियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे रोड के दुकानदार प्रशांत गुप्ता ने कहा कि त्योहारों पर खरीदारी करने आए ग्राहकों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन केवल अधिकृत पार्किंग में ही खड़े करें। इससे यातायात सुचारु रहेगा। दुकानदार अपूर्व गोयल ने कहा कि लोग अपनी सुविधा अनुसार वाहन बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है। उधर, कोतवाल प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है। अधिकृत पार्किंग में ही वाहन खड़ा करें। इससे जाम और असुविधा दोनों से बचा जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...