प्रयागराज, अगस्त 14 -- झूंसी। वार्ड 52 हवेलिया में हफ्ते भर से जल निगम की मोटर खराब होने से पानी संकट है। त्योहारी सीजन में पानी न मिलने से लोगों में भारी आक्रोश है। हवेलिया की दस हजार की आबादी वाले आधा दर्जन मोहल्लों में हफ्ते भर से पानी नहीं आया है। जिसकी वजह से लोगों को पानी के लिए दूसरों के समर्सिबल व हैंडपंपों पर भटकना पड़ रहा है। वहीं चर्चा है कि पानी न मिलने की वजह से कुछ लोग अपने घरों में ताला लगाकर गांव चले गए हैं। संगम विहार हवेलिया निवासी ज्योति कला ने बताया कि गुरुवार को ललही छठ था, 15 अगस्त के बाद जन्माष्टमी है, ऐसे में घरों की सफाई तो दूर पानी की वजह से नहाना और पूजा पाठ करने में दिक्कत हो रही है। पुरानी बस्ती निवासी कैफी ने बताया कि पानी खरीदकर किसी तरह लोग काम चला रहे हैं। दिनभर मोटर ठीक कराने में लगे पार्षद गुल्फ़िरोज ने शु...