हरदोई, सितम्बर 26 -- बावन। पुलिस ने आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को बावन में रूट मार्च निकाला। नगर के प्रमुख बाजार एवं मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में यह निकला। सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह एवं एसओ लोनार अजय कुमार गौतम ने लोगों ने त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। सीओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बावन क्षेत्र में त्योहारों पर केवल परंपरागत रीति-रिवाजों का ही पालन किया जाएगा। कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध बाइक सवारों की तलाशी और पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार गौतम और बावन चौकी इंचार्ज अबधेश सिंह ने बताया कि मंदिरों के मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने नागरिकों से अप...