सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- खेसरहा। सीओ मयंक द्विवेदी व थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने आगामी त्योहार दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को खेसरहा थाने में दुर्गा पूजा आयोजक समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। सीओ ने कहा कि त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। डीजे आदि की ध्वनि बहुत तेज न रखें जिससे लोगों को समस्या हो। अराजक तत्वों की पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचना दें। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...