बदायूं, जून 3 -- सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय व थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने आगामी ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए और किसी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बकरीद के मौके पर कुर्बानी करते समय विशेष ध्यान रखें कि अवशेष इधर-उधर न फेंके जाएं। उन्हें उचित तरीके से दफनाया जाए, ताकि स्वच्छता बनी रहे। बैठक में प्रधान, पूर्व प्रधान, कोटेदार व अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर चेयरमैन पति अरविंद रावत, राम शर्मा, यशवीर सिंह, लवी शर्मा, अनिल सिंह, गप्पू सिंह, पंडित प्रताप भानु, प्रधान सलीम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...