मुरादाबाद, मार्च 10 -- मूंढापांडे। त्योहारों पर ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में साफ-सफाई चौपट है। ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। इसमें नाजरपुर, गोवर्धनपुर,अक्का डिलारी, मौहम्मदपुर,लक्ष्मीपुर कट्टई ग्राम पंचायत शामिल हैं। गांव में जल निकासी के लिए बनी नालियां सफाई के अभाव में जाम पड़ी हैं, कूड़े-कचरे से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। लक्ष्मीपुर कट्टई के ग्रामीण मौहम्मद यासीन,दुकानदार शाहरुख,फुरकान,हाजी रिजवान मंसूरी,हाजी मोहम्मद रफी,खलील चौधरी, सलीम चौधरी,इमदाद हुसैन आदि लोगों का कहना है कि कई वर्षों से गांव के अंदर मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव भी नहीं कराया गया, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, ग्रामीणों ने बीडीओ से फागिंग कराने एवं सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हि...