प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने बताया कि चौक, घंटाघर, कटरा, सिविल लाइन्स, तेलियरगंज और सुलेमसराय जैसे प्रमुख बाजारों में ग्राहकों को गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिलती। इस त्योहार पर पार्किंग का इंतजाम किया जाए। एंग्लो बंगाली कॉलेज परिसर को अस्थायी पार्किंग स्थल बनाया जाए। इस दौरान नवीन अग्रवाल, राजकुमार केसरवानी, अभिषेक, रोशनी अग्रवाल, विकास वैश्य समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...