अमरोहा, जून 21 -- एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर नौगावां सादात सीओ व प्रभारी निरिक्षक थाना अमरोहा देहात ने आगामी त्योहारों को लेकर बंबूगढ़ पुलिस चौकी पर संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। इसमें त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। मोहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अमरोहा नगर थाना परिसर में धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर मोहर्रम के जुलूस को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। नई परंपरा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। वहीं थाना डिडौली में मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों व धर्म गुरुओं से मोहर्रम शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। कहा कि कोई भी नई परंपरा नहीं डालें। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम सतीश कुमार,...