महाराजगंज, सितम्बर 24 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित महत्वपूर्ण कस्बा सोनौली में पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। धार्मिक भावनाओं को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। सोनौली चौकी प्रभारी बृजभान यादव ने अपनी टीम के साथ कस्बे के अति संवेदनशील क्षेत्रों जुगौली, मंगरहिया बाजार और एसएसबी रोड पर स्थित दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी मांस विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि शारदीय नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक किसी भी दुकान पर खुलेआम मांस लटका हुआ नहीं दिखाई देना चाहिए। धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है। कहा कि विजयदशमी (दशहरा) ...