बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती। आगामी त्योहारों में यात्रियों यात्रा के दौरान हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम अब अतिरिक्त बसों का संचालन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए परिवहन निगम ने सभी जिलों के डिपो के सहायक क्षेत्रिय प्रबंधक, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और कार्यशाला प्रभारी पत्र भेजा है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष भटनागर ने बताया कि रामनवमी, दशहरा, दीपावली और छठ पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में समस्या होती है। इसके लिए अभी से निगम बसों को संचालन करने तैयारी शुरू कर दी है। बसों में खराब सीट, टूटी शीशे ,चालक की वर्दी, डिपो में यात्रियों की बैठने के लिए व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी। आगामी त्योहारों में बसों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कोई समस्या न हो। क्षे...