हाथरस, सितम्बर 25 -- सहपऊ। कोतवाली प्रांगण में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की एक बैठक का आयोजन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता किया गया। बैठक में शामिल गणमान्य लोगों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे तथा सौहार्दपूर्व वातावरण मनाने तथा किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक का कहना था कि वह झूठी अफवाह फैलाने वालों के नाम पुलिस को बताएं। आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। जिससे समय रहते हुए उस पर कार्रवाई की जा सके। क्षेत्र में अफवाह से बचा जाय। शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्यवाई की जायेगी। इस मौके पर एसएसआई संतोष कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश दिवाकर, रामकुमार गुप्ता उर्फ छकौड़ी सेठ, हरेन्द्र सिंह राणा प्रधान, देवेंद्र कुमार, आकाश दीप सिखरा शिवकुमार यादव प्रधान , सभासद जीतू ...