उन्नाव, अगस्त 28 -- फतेहपुर चौरासी। गणेशोत्सव और बारावफात को लेकर थाना परिसर में शान्ति कमेटी की बैठक की गई। बैठक में बांगरमऊ एसडीएम नवीन चन्द्र ने कहा कि कोई भी त्योहार और पर्व परंपरागत होते हैं जिन्हें आपसी सौहार्द्र के साथ शान्ति से उल्लासपूर्वक मनाया जाना चाहिए। इसलिए सभी लोग भाईचारे के साथ इन्हें मनाए। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने भी हर्ष पूर्वक शान्ति से इन्हें मनाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व चेयर मैन साबिर अली, जुल्फिकार अली, रामदास आदि समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...