बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- आगामी त्योहारों के मद्देनजर नगर में सुरक्षा एवं यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ भास्कर कुमार मिश्रा द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। नगर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों विशेषकर बाजारों में ई-रिक्शा के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जो ई-रिक्शाओं के प्रवेश पर विशेष नजर रखेंगे। नगर में दीपो के पर्व की श्रंखला व त्योहारों के समय बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए, प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि बाजारों में लोगों की आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात बाधित न हो। पुलिसकर्मियों की तैनाती बाजारों के मुख्य मार्गों पर की गई है, जो इस आदेश को लागू कराने के लिए निगरानी करेंगे। सीओ ने बताया कि यदि कोई ई-रिक्शा चालक इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया ...