फिरोजाबाद, अगस्त 2 -- त्योहार को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने निषेधाज्ञा लागू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए बगैर ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे, डांस पार्टी आदि का प्रयोग नहीं करेगा। धरना प्रदर्शन, हड़ताल, रैली एवं आंदोलन भी नहीं करेंगे। नौ अगस्त को रक्षाबंधन, 14 को चेहल्लुम, 15 को स्वतंत्रता दिवस, 16 को जन्माष्टमी है। पांच सितंबर को बारावफात, छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 17 को विश्वकर्मा पूजा, 22 को अग्रसेन जयंती है। कई प्रतियोगी परीक्षाएं एवं अन्य पर्व भी मनाए जाएंगे। डीएम ने आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति या व्यक्त्तियों का समूह किसी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, गैर सरकारी, संस्थागत प्रतिष्ठान, कार्यालय एवं वाहन में किसी आग्नेयस्त्र अथवा शस्त्र सहित प्रवेश नहीं करेगा। कोई भ...