सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिशनर ग्रेड-1 से मुलाकात कर जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए आभार जताया गया और त्योहारी सीजन के दौरान संचल दल द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की गई। महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हाल में जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए आभार जताते हुए कहा गया कि जीएसटी में कमी से बाजार में खरीदारी का रुझान बढ़ा है और कारोबारी वर्ग को बड़ी राहत मिली है। मांग की गई कि आगामी दिनों में दीपावली, अहोई, भैया दूज, गोवर्धन पूजा और गंगा स्नान जैसे महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं, जिनके लिए व्यापारी विशेष रूप से त्योहारी माल मंगाते हैं। इसी दौरान निरीक्षण दल द्वारा छोटी-छोटी कमियों के नाम पर म...