गाज़ियाबाद, अक्टूबर 17 -- ट्रांस हिंडन। त्योहारी सीजन के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ रहा है। इसके साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ने से भी कई स्थानों पर जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में शुक्रवार को मुख्य मार्गों के साथ ही बाजारों वाले इलाकों में भी लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। वाहनों के दबाव से मोहनगर, यूपी गेट, डाबर तिराहा, महाराजपुर और अराधना बार्डर पर लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। लोगों को एक किलोमीटर का रास्ता तय करने में आधा घंटा से भी ज्यादा समय लगा। वहीं, काला पत्थर रोड, सीआईएसएफ कट, खोड़ा अंडर पास पर भी लोग शाम के समय जाम से जूझते नजर आए। बाजार वाले इलाकों में लाजपत नगर का शनि चौक, वैशाली सेक्टर चार का बाजार, इंदिरापुरम में हैबीटेट सेंटर के पास भी जाम की स्थिति देखने को मिली। दुकानें आ...