संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बरदहिया बाजार पूरी तरह से त्योहारी मूड में लौट चुकी हैं। बाजार में व्यापारी के साथ-साथ ग्राहकों की आमद अधिक रही। गोण्डा से लेकर देवरिया तक के व्यापारी कपड़ों की खरीदारी करने के लिए जुटे रहे। इसकी वजह से बरदहिया से लेकर वाईपास तक जाम ही जाम लगा रहा। भीड़ को हटाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। बरदहिया बाजार कपड़ों के थोक कारोबार के लिए जाना जाता है। यहां पर लुधियाना से लेकर सीतापुर तक के बड़े कारोबारी व्यापार के लिए आते हैं। मुख्य रूप से यहां की बाजार ठंडक के कपड़ों के कारोबार के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इधर दो वर्षों से हर मौसम में बरदहिया बाजार में हर मौसम के लिए कपड़ों का मिलना शुरू हो गया है। यही कारण है कि अब इसके कारोबारी दूर-दूर से आते हैं। नवरात्र पर्व ही कारोबार तेज पकड़ लिया...