मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। रेलवे दिवाली व छठ पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए फेस्टविल ट्रेनें चला रहा है। राजगीर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन 13 अक्तूबर से चलेगी। इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन को भी त्योहार को देखते हुए विस्तार दिया है। मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली राजगीर-आनंद विहार 45 वीं स्पेशल ट्रेन होगी। स्पेशल ट्रेन(03221-22)राजगीर से 13 अक्तूबर से चलेगी। सात फेरे की ट्रेन का संचालन 24 नवंबर तक रहेगा। इसी तरह आनंद विहार से राजगीर के लिए 14 अक्तूबर से 25 नवंबर तक संचालन रहेगा। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी। इसके अलावा पहले से संचालित मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन को रेलवे ने छठ पूजा के मद्देनजर विस्तार मिला है। हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन के छठ पर्व के मद्देनजर फेरे बढ़ाए गए है...