विकासनगर, सितम्बर 11 -- बारिश के बाद त्यूणी-रायगी-कुल्हा मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गई है। सड़क पर जान जोखिम में डालकर लोग सफर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग से की है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक सड़क सुधार के लिए कोई कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द ही सड़क की हालत सुधारने की मांग की है। दरअसल, भारी बारिश के कारण रायगी से छुमरा-मेाघाटू के बीच सड़क जगह-जगह टूट गई। एक और सड़क टूटने के कारण संकरी हो गई है। इसके साथ ही जगह-जगह सड़क धंस गई है। सुरक्षा दीवारें भी बारिश से ढह गई है। जिसके कारण सड़क पर सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर हो रखा है। लेकिन मजबूरी में ग्रामीणों को इसी सड़क से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा चौहान ने बताया अतिवृष्टि से सड़क जगह-जगह डेमेज हो रखी है विभाग को अवगत कराया गया है। सड़क की दश...