विकासनगर, जनवरी 1 -- नए साल पर महासू धाम मंदिर हनोल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने महासू देवता मंदिर हनोल में रातभर जागरण कर देवता की स्तुति की। गुरुवार को नए साल का शुभारंभ भक्तों ने महासू के चरणों में नमन कर किया। गुरुवार को सुबह से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देहरादून के साथ ही मसूरी, डोईवाला, मुरादाबाद, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जौनसार-बावर, रवांई-जौनपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। भीड़ को देखते हुए मन्दिर समिति, थाना पुलिस को श्रद्धालुओं को दर्शन कराने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान हनोल मंदिर परिसर, ठडिया रोड, त्यूणी-मोरी मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। थाना अध्यक्ष अश्वनी बलूनी ने ह...