विकासनगर, मई 17 -- त्यूणी पुलिस ने सैंज गांव में की जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। आरोपी की ओर से 0.012 हेक्टेयर में अफीम की खेती की जा रही थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल ने बताया कि उन्हें पता चला कि ग्राम सैंज में एक व्यक्ति अफीम की खेती कर रहा है। जिस पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पता चला कि ग्राम सैंज में मेहर सिंह राणा की ओर से 0.012 हेक्टयर भूमि पर अफीम की खेती की जा रही है। बताया कि मौके पर अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...