विकासनगर, अक्टूबर 7 -- त्यूणी के एक गांव से लापता नाबालिग को राजस्व पुलिस ने ढूंढ लिया है। नाबालिग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उस पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप है। आरोपी की तलाश की जा रही है। त्यूणी राजस्व क्षेत्र के एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री तीन अक्तूबर को घर से लापता हो गई थी। जिसकी कुछ दिन खोजबीन की गई, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई। राजस्व पुलिस ने नाबालिग को दारागाड़-कथियान मोटर मार्ग पर कैराड़ बैंड से बरामद कर लिया। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी निखिल वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार चल रहा है। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। नाबालिग का म...