विकासनगर, मई 6 -- विकासनगर, चकराता, कालसी और त्यूणी में मंगलवार को तहसील मुख्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे अधिक 21 शिकायतें चकराता में दर्ज की गई। विकासनगर में छह शिकायतें दर्ज की गई जबकि त्यूणी और कालसी में एक भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। विकासनगर और चकराता में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विकासगर में तहसीलदार विवेक राजौरी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छह शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि एक शिकायत को संबंधित विभाग को भेज दिया गया। अधिकांश शिकायतें प्रमाण पत्र, बिजली आदि की थी। उधर नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजूवाल की अध्यक्षता चकराता में आयोजित तहसील दिवस में सबसे अधिक 15 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की आई। जिनमें ...