किशनगंज, जून 7 -- किशनग्नज, एक प्रतिनिधि। त्याग, समर्पण व बलिदान का सच्चाई की राह पर पैगाम देने वाला त्योहार ईद उल-अजहा यानी बकरीद (कुर्बानी) त्योहार जिले में आज मनाया जाएगा। बकरीद त्योहार को लेकर जिले के मुस्लिम गांव -मुहल्लों मे साज सज्जा को आकर्षक रूप से सजाया गया है। ईद उल-अजहा की नमाज अदा करने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। ईद उल-अजहा की नमाज अदा करने के लिए लोग इतर, सुरमा व टोपी की खरीदारी की। वहीं लोग कई किस्म के सेवई की खरीदारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...