मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मपत्नी मंजू सिन्हा की 18वीं पुण्यतिथि पर पटेल हितकारिणी संघ ने बुधवार को श्रद्धांजलि सभा की। नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जदयू और भाजपा नेता भी शामिल रहे। सभी ने मंजू सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। प्रदेश जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य सह परिहार विधानसभा प्रभारी रामेश्वर सहनी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने अपने पारिवारिक हितों को अलग रखा। उनका यह त्याग सभी के लिए प्रेरणादायक है। महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि वे सादगी की ऐसी प्रतिमूर्ति थीं, जिन्होंने सरकारी सुविधाओं का कभी लाभ नहीं लिया। सभा की अध्यक्षता जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, संचालन जिला जदयू के उपा...