मोतिहारी, जून 8 -- पहाड़पुर, निसं। प्रखंड में सौहार्दपूर्ण माहौल में ईदगाहों व मस्जिदों में बकरीद की नमाज शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। नमाज के बाद सभी एक-दूसरे की गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद देते दिखे। पंडितपुर गांव के महम्मद हातिम, पूर्वी सिसवा के मुखिया नसीम अहमद अंसारी, सरपंच जहांगीर मिया, इनारवाभार के नूर आलम अंसारी, नरकटिया के जाहिर हुसैन, सोनवल के असलम हुसैनू, इब्राहिमपुर के मो. इक़बाल अंसारी आदि ने बताया कि कुर्बानी (बकरीद) त्याग और बलिदान का संदेश देता है। यह हमें रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना सिखाता है। हजरत मोहम्मद साहब का आदेश है कि कोई व्यक्ति जिस भी परिवार, समाज, शहर या मुल्क का रहने वाला हो, उस व्यक्ति का फर्ज है कि वह उस देश, समाज, परिवार की हिफाजत के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहे। इस दौरान विधिस्था को ल...