औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- सदर प्रखंड के जम्होर स्थित दुर्गा मैदान में वैश्य समाज, जम्होर के द्वारा गुरुवार की शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ओबरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रकाश चंद्रा के विजयी होने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्होर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र गुप्ता ने की। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया। किशोर जायसवाल, सामाजसेवी सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल, वैश्य समागम, औरंगाबाद के संयोजक जितेंद्र गुप्ता एवं जम्होर वैश्य समाज के युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज शौंडिक ने प्रकाश चंद्र को अंग वस्त्र, पुष्पहार एवं चांदी का मुकुट देकर स्वागत किया। प्रकाश चंद्रा ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को त्याग व तपस्या के लिए जाना जाता है। उनकी सफलता में भी समाज का योगदान है। उन...