रुडकी, जनवरी 30 -- राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति उत्तराखंड की ओर से दो फरवरी को परिचय, सम्मान समारोह, काव्य गोष्ठी आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ कार्य करने पर वक्ता अपना विचार रखेंगे। नेहरू नगर स्थित कैंप कार्यालय पर गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं समिति के उत्तराखंड प्रभारी विकास त्यागी ने कहा कि दो फरवरी दिन रविवार को पनियाला रोड शिव पुरम स्थित आनंद गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान, विचार एवं काव्य गोष्ठी आयोजित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...