पटना, जनवरी 10 -- वित्त, वाणिज्यकर व ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के बयान पर पार्टी के स्टैंड का साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री त्यागी जो कुछ बयान दे रहे हैं, वे उनके निजी विचार हैं। वे पार्टी के विचार नहीं हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के संबंध में दिये गये श्री त्यागी के बयान का मंत्री ने बचाव किया और कहा कि इसमें बुरा क्या है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...