गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाट माप विभाग के अधिकारियों ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने व्यापारियों को विभाग की ऑनलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अब तौल उपकरणों का सत्यापन भी आनलाइन कर दिया गया है। रमतेराम रोड स्थित गंज में हुई बैठक में विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप तथा ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के अंतर्गत व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए बाट माप एवं तौल उपकरणों के सत्यापन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब व्यापारी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने तौल उपकरणों का सत्यापन मुद्रांकन करा सकता है। इसके लिए अब व्यापारी को कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। तौल उपकरणों के सत्यापन के लिए व्यापारी को विधि...