बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी तौकीर रजा खां की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई टल गयी। विशेष जज अमृता शुक्ला की विशेष कोर्ट ने कोतवाली में दर्ज क्राइम नंबर 492/25 में तौकीर की जमानत अर्जी पर सुनवाई को आज शुक्रवार की तारीख नियत की है। बता दें कि आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के बुलावे पर जबरन इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितम्बर 2025 को जुमे की नमाज के बाद बरेली शहर में बवाल कर दिया था। उन्हें रोकने की कोशिश के दौरान दस स्थानों पर पुलिस पर पथराव व फायरिंग की गई थी। इस दौरान पुलिस का वायरलेस सेट और एंटीराइट गन भी लूट ली गई थी। पुलिस ने इस बवाल को लेकर दस मुकदमे दर्ज किए थे। इस प्रकरण में अब तक मौलाना तौकीर रजा, नफीस और नदीम समेत 80 से ज्यादा उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दु...