बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा के गिरिजापुरी स्थित चौधरी चरण सिंह बैराज अप स्ट्रीम में मिली नेपाली मोटर बोट कैलाली के एक नेपाली युवक की निकली।वह इस मोटरबोट का इस्तेमाल टूरिस्ट को नौकायन के लिए कर रहा था। मोटरबोट मालिक अपने साथ कैलाली पुलिस के अफसर व नेपाली आई डी, मोटरबोट खरीद अभिलेख के साथ पहुंचा। वन, एसएसबी अफसरों की मौजूदगी में सुजौली थानाध्यक्ष ने मोटरबोट उनके हवाले कर दी है। मिहींपुरवा बिछिया संवाद के अनुसार सुजौली थाने के चौधरी चरण सिंह गिरिजापुरी बैराज के अप स्ट्रीम गेट नम्बर 14 पर यह 11 सीटर मोटरबोट लावारिश हालत में मिलने से सुरक्षा ऐजेंसियों में हडमच गया था। मेड इन नेपाल मोटरबोट को लेकर आतंकी गतिविधि, ड्रग, असलहा तस्करी को लेकर कयासबाजी चल रही थी। वन महकमे की ओर से बोट पुलिस के हवाले कर दिया था। गुरूवार क...