प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर की नाबालिग लड़की का केरल में जबरन धर्मांतरण कराने और जिहादी गतिविधियों में शामिल करने के कोशिश के मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद ताज गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस को मोहम्मद ताज से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। सूत्रों की मानें तो फरारी के दौरान उसने सतना मध्य प्रदेश में ठिकाना बनाया था। हालांकि पुलिस गहनता से पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। ताकि धर्मांतरण के पूरे नेटवर्क का पता चल सके। बीते 28 मई को दलित परिवार की 15 वर्षीय लड़की को केरल के त्रिशूर में ले जाकर धर्मांतरण के मामले का खुलासा हुआ था। फूलपुर थाने की पुलिस ने उस समय एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि मुख्य आरोपी मोहम्मद ताज लगभग डेढ़ महीने तक फरार चल रहा था।...