फतेहपुर, नवम्बर 25 -- खागा। खासमऊ स्थित पंडित दीनदयाल आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्ययनरत अंकित का अब तक पता नहीं चला है। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि अंकित व उसके दो साथियों ने एक गार्ड का मोबाइल फोन कहीं छिपा दिया था। फोन की खोजबीन के दौरान जब मोबाइल छिपाई गई जगह पर नहीं मिला तो अंकित डरकर हॉस्टल से कहीं चला गया। पुलिस अंकित की तलाश के लिए सक्रियता से जुटी है। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव का निवासी किशोर अंकित(13 वर्ष) रविवार रात को अपने आवासीय विद्यालय से अचानक लापता हो गया था। मां शर्मिला देवी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा विद्यालय एवं हॉस्टल प्रशासन से की गई पूछताछ में पता चला है कि अंकित एवं उसके दो साथियों ने मजाक में किसी गार्ड का मोबाइल फोन एक स्थान पर छिपा दिया था। फोन की खोजबीन के दौरान हॉस्टल प्रशासन को पता चल...