फरीदाबाद, जून 16 -- पलवल। एसडीएम बलीना ने 20 जून को होडल में होने वाली तोड़फोड़ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। यह नियुक्ति जिलाधीश पलवल के आदेशों के तहत की गई है। जिला नगर योजनाकार अनिल कुमार मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है जो कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। आदेशों के अनुसार, संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीन पर कोई कोर्ट का स्टे न हो और सीमांकन नियमों के अनुसार किया जाए। --- हथीन में अठारह जून को लगेगा रोजगार मेला पलवल। जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि 18 जून को सुबह 10 बजे आईटीआई हथीन में रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें पृथला और फरीदाबाद की कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी जिनमें अशोका इंडस्ट्रीज, न्यू एलनबेरी वर्क्स, जीटी कारगो, ट्रिनिटी टच आदि शामिल हैं। द...