बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- सिमरिया धाम। चकिया थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में बुधवार को अभियुक्त पक्ष के घर में तोड़फोड़ व आगजनी करने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि बरियाही में बीते दिन फूल तोड़ने गए किशोर की पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत के पश्चात अभियुक्त पक्ष के घर में मृतक पक्ष के लोगों के द्वारा तोड़फोड़ व आगजनी करने को लेकर अभियुक्त पक्ष के बंगाली यादव के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। इसमें सात लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...