आजमगढ़, अगस्त 26 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अतरकच्छा गांव में सोमवार की दोपहर जर्जर छत तोड़ते समय गिर गई। मलबे में दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ काम कर रहे चार लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी 34 वर्षीय चंदू मजदूरी करता था। गांव के चार लोगों के साथ उसने अतरकच्छा गांव निवासी शमीम की जर्जर छत तोड़ने के लिए ठेका लिया था। सोमवार की सुबह सभी लोग काम पर गए थे। वे जर्जर छत तोड़ रहे थे। दोपहर में बारिश होने लगी। इस दौरान छत अचानक से भरभराकर ढह गई। चंदू उसके मलबे में दब गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। मलबा हटाकर किसी तरह चंदू को बाहर निकाला। उसकी मौत हो चु...