रांची, नवम्बर 12 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 109 आवासों का गृह प्रवेश कराया गया। इनमें 95 अबुआ आवास, 13 प्रधानमंत्री आवास, तथा एक अम्बेडकर आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवास शामिल हैं। सभी लाभुकों ने अपने नये घरों में विधिवत प्रवेश किया। मुख्य कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी ने लाभुकों को आवास की चाभी एवं प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अबुआ आवास योजना के माध्यम से आमजनों के अपने घर के सपने को पूरा कर रही है, जिससे ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध हो रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रोहित सुरीन, मुखिया विनीता नाग, जॉन तोपनो, बुधराम कंडुलना, बीडीओ नवीन चंद्र झा, बीपीओ नरेंद्र कुमार, अमित क...