गढ़वा, जून 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। बस यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान पलामू जिला के कोदुआडीह, रबदा हरिनामाड निवासी विक्रमा चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विक्रमा चौधरी अमन आदित्य बस से मनोहरपुर से रांची जा रहे थे। यात्रा के दौरान जब बस तोरपा थाना क्षेत्र के डोडमा गांव के पास पहुंची, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बस में उनके साथ अन्य यात्री भी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि मृतक मजदूरी कर परिवार चलाते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...