रांची, जुलाई 15 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथी हर दिन अलग-अलग गांवों में घरों व फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। सोमवार रात को दो जंगली हाथियों ने कमड़ा बड़काटोली गांव में खेदवा जोगी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर के अंदर रखे अनाज व बर्तन को बर्बाद कर दिया। खेदवा जोगी ने बताया कि बीती रात दो बजे के करीब दो जंगली हाथियों ने घर को क्षतिग्रस्त कर काफी नुकसान पहुंचाया है। बरसात के लिए कुछ धान चावल बचाकर रखे थे, उसे बर्बाद कर दिया। सुबह में मुखिया दीप्ति गुड़िया भुक्तभोगी से मिलीं और फोन कर वन विभाग को मामले की जानकारी दी। बाद में वनरक्षी संजय साहु गांव जाकर जानकारी ली। भुक्तभोगी ने मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...