रांची, मई 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में सोमवार को वातावरणीय अंकेक्षण विषय पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में आर्या कॉमटेक प्रा. लि. रांची की ओर से जय चौधरी व रुनु कर्मकार ने विषय पर विस्तृत जानकारी दी और कॉलेज को वातावरण लेखा प्रतिवेदन सौंपा, जिसे ए.सी.टी.एल. द्वारा तैयार किया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर गाब्रियल सुरीन, पूर्व प्राचार्य फादर इमानुएल बागे, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. रेमा रानी तिर्की और कोषाध्यक्ष फादर रवि पॉल एक्का सहित कई शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...