रांची, जून 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के झटनीटोली गांव में बारिश से बरगी हेमरोम का कच्चा मकान सोमवार सुबह में गिर गया। हालांकि घर गिरने से पूर्व ही सभी सदस्य घर से बाहर निकल गये थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मकान गिर जाने से पीड़ित परिवार की परेशानी बढ़ गयी है। परिवार के पांच सदस्य इसी मकान में रहते थे। अब बारिश के समय उनके समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...