रांची, जुलाई 4 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा-कर्रा रोड पर शुक्रवार को एक एसयूवी जेएच 01डीडी 6875अनियंत्रित होकर छाता नदी पुल से नीचे गिर गई। इससे एसयूवी में सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों में वाहन चालक सूरज गोप रांची के इटकी थाना क्षेत्र के कुरगी के सेमरा निवासी, दिनेश गंझू रामगढ़ के सुथारपुर निवासी, बिरजीजिया तोपनो, जकरियस तोपनो, संतोष तोपनो, उर्सेला तोपनो और तीन वर्षीय बच्ची अनन्या शामिल हैं। जबकि पांच घायल गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के पोजे बड़काटोली गांव के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार उर्सेला को गंभीर चोट लगी है, जबकि अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर है। चालक सूरज गोप ने बताया कि वह अपने दोस्त दिनेश गंझू के साथ गुरुवार को पोजे आया था और शुक्रवार की सुबह व...