रांची, अगस्त 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा रेफरल अस्पताल में गुरुवार को टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत बीडीओ नवीन चंद्र झा और चिकित्सा प्रभारी मिदेन मुंडू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। अभियान का उद्देश्य लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बीमारी को पूरी तरह समाप्त करना है। इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी व सहिया विशेष रूप से मधुमेह रोगी, एचआईवी पीड़ित, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, कारखानों-खदानों में कार्यरत मजदूर, छात्रावास, स्कूल और कॉलेज के लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे। जिनमें टीबी के लक्षण मिलेंगे, उन्हें निःशुल्क जांच, इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...