रांची, जून 29 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के जरिया पंचायत अंतर्गत गौरबेडा गांव में रविवार को एफपीओ की ओर से शिविर लगाकर किसानों के बीच अनुदानित बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, मुखिया विमला डोडराय ने 80 किसानों को हाइब्रिड धान, मक्का, अरहर, मडुवा, मूंगफली के बीज का वितरण किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुडिया ने कहा कि फसल विस्तार योजना के तहत किसानों को अनुदान पर हाइब्रिड बीज दिया जा रहा है। यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए है, कम जगह पर अधिक उपज होगा। साथ ही सभी किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उचित एमएसपी दर एवं बोनस भी देगी। मुखिया विमला डोडराय ने कहा किसान जागरूक होकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। मौके पर एफपीओ के सदस्य ...