संभल, जून 5 -- हिंदू जागृति मंच एवं केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस पर मंगलवार की रात पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों को फूलमाला व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी, एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। एसडीएम डॉ. मिश्रा ने कहा 30 मई, 1826 को भारत में हिंदी पत्रकारिता की नींव रखी गई। हिंदी के पहले समाचार-पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन शुरू हुआ। इस समाचार पत्र के सूत्रपात संपादक पंडित युगल किशोर थे। भारत की स्वतंत्रता से पूर्व प्रकाशित ज्यादातर समाचार-पत्र आजादी के आंदोलन के माध्यम बने। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। सिटी...