शाहजहांपुर, मई 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। भावलखेड़ा ब्लाक के ग्राम रसूलपुर भिड़ाई में एक महीने से टूर्नामेंट कराया जा रहा था। जिसमें कई गांव की 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच तोनी और बरमौला के बीच खेला गया, जिसमें बरमौला गांव के कप्तान प्रमोद राठौर ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का निर्णय किया और विपक्षी टीम को 12 ओवर मे 107 पर रोकते हुए बरमौला से ओपनिंग पर परवेज और प्रमोद राठौर उतरे। परवेज ने ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाये वहीं अरुण शर्मा ने मात्र 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन टोंक दिए। प्रमोद राठौर ने 5 विकट झटके। टीम में अमित, सत्यम, हारून ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों में बेहद उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट मैनेजमेंट द्वारा दोनों टीमों को ट्राफी और धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भगतसिंह सेवा संस्थान के संचालक मोनिश भगतसिंह न...