बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने एसपी अभिनंदन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। चौरवा गणेशपुर निवासी शमीम बानो उर्फ शमा खान ने तहरीर देकर बताया है कि गत एक सितंबर की रात आठ बजे के बाद उनके मकान की कुंडी व ताला टूटा मिला और सीसीटीवी कैमरा टूटा मिला। प्लांट पर रखे सरिया उठा ले जाना। गत एक सितंबर को जब अपनी दीवाल जुड़वा रहे थे तो विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शाहिद उर्फ काजू, दिलशाद हसन व अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...