गोंडा, मई 17 -- रामापुर, संवाददाता। कौड़िया थाना क्षेत्र के अहिया गांव के रहने वाले अमरनाथ तिवारी ने भूमि विवाद स्थगन आदेश होने के बावजूद भी तोड़फोड़ का आरोप विपक्षियों पर लगाया है। पीड़ित ने दिए तहरीर में बताया कि मेरी पुश्तैनी जमीन का विवाद चल रहा है लेकिन गांव के ही एक दूसरे समुदाय का दबंग व्यक्ति बैनामा की बात कह कर निर्माण को तोड़ दिया। इंस्पेक्टर कौड़िया बाजार अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। पुलिस टीम को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...